बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में 4 मिनट के भाषण में 6 बार अटके तेजस्वी | Bihar news
2022-07-13 2,477 Dailymotion
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लिखा हुआ भाषण पढ़ने में अटकते दिखे. तेजस्वी के भाषण के दौरान सबकी नजर उनके अटकने पर टिक गई. कई शब्दों को वो ठीक से नहीं पढ़ पा रहे थे.